Local lives affected due to flood situation in Bihar. Their houses damaged due to waterlogging caused by heavy rains in Samastipur. They displaced from their houses & shifted to temporary huts. Around 1.25 lakh people have evacuated from multiple districts in the state so far. However, a total of 1,243 villages are still facing the brunt of the calamity.
बिहार के समस्तीपुर में बाढ़ ने सब कुछ तबह कर दिया है.....अब तक ये बाढ़ कई लोगों की मौत की वजह बन चुकी है..., .समस्तीपुर में बाढ़ ने लोगों के घर उजाड़ दिए है...लोग अपने घर को छोड़ पलायन करने को मज़बूर हो गए है.....कई लोगो झोपड़ी बनाकर अपना सिर डकने को मजबूर है.....तो कई लोग टेंटो का सहरा ले रहे है......राज्य के कई जिलों से अब तक 1.25 लाख लोगों को निकाला जा चुका है। हालाँकि, कुल 1,243 गाँव अभी भी आपदा का खामियाजा भुगत रहे हैं। ऐसा ही कुछ हाल एमपी के दिनदोरी का है जहां पर सड़को पर जमा बाढ़ के पानी में से लोग सड़क पार कर रहे है....आपको बता मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिन मध्यप्रदेश की कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है...साथ ही आंधी तूफान आने की आशंका जताई जा रही है...आपको बता दे नदियों तो वैसे बी खतरे के निशान से उपर बह रही है...
#Flood #HeavyRain #waterlogging #SamastipurFlood